शुभमन गिल को लेकर आया नया अपडेट, भारतीय टीम के साथ नहीं करेंगे यात्रा

Shubman Gill: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी नहीं खेल पाएंगे. शुभमन की मेडिकल अपडेट में ये जानकारी सामने आई है. बता दें कि शुभमन गिल कुछ दिन पहले डेंगू की चपेट में आए थे. वह अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. शुरुआती बल्लेबाज शुभमन जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में भी टीम इंडिया ने शुभमन गिल को बाहर रखा था. उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया था. हालांकि इस मैच में ईशान किशन पूरी तरह फ्लॉप रहे, वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.

You May Also Like