फैक्टरी लगाकर बनाओ ईंट तो NTPC फ्री में पहुंचाकर देगी राख..

बिलासपुर. एनटीपीसी सीपत परियोजना द्वारा ईंट निर्माताओं से कहा कि योजनाओं का लाभ उठाएं। वह 150 किमी तक राख पहुंचा कर देगी। कार्यशाला के मुख्य अतिथि अनिल कुमार चौधरी, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण, एनटीपीसी सीपत एवं विशिष्ट अतिथि टी आर कश्यप,महाप्रबंधक, जिला उद्योग अनिल कुमार चौधरी, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण ने उद्यमियों ये कहा समय के अनुसार हमारी जरुरतों को पूरा करने तथा आधुनिक जीवनशैली जीने के लिए हमारे उर्जा जरुरत बढ़ती गई। इसके लिए ताप विद्युत पर हमारी निर्भरता बढ़ रही है जिससे राख का उत्सर्जन भी बढ़ रहा है। विद्युत उत्पादन के साथ साथ पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए राख की उपयोगिता अत्यंत जरुरी हो गई है। अत: हम सबको इस पर गंभीरता से राख की उपयोगिता बढाने पर कार्य करने की जरुरत है। इस पर एनटीपीसी 150 किलोमीटर तक राख पहुँचाने का खर्च वहन करता है एवं निशु:ल्क राख प्रदान किया जा रहा है। साथ उन्होने बताया की ऐश अब वेस्ट नहीं सम्पदा है और ऐसे हर उपयोगी वेस्ट का सही इस्तेमाल कर पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक टी आर कश्यप ने उद्योग लगाने के लिए पंजियन एवं शासन की विभिन्न प्रोत्याहन योजना के बारे में सभी को समझाया। साथ ही ईट निर्माण उद्योग लगाने के लिए शासन की और से प्राथमिकता भी दिया जा रहा है एवं विभिन्न आर्थिक सहयोग एवं रियायत पर भी सभी को जानकरी दी गई। इस अवसर पर कमलेश सोनी, महाप्रबंधक, प्रचालन, एमएल पात्र, महाप्रबंधक, कमिसनिंग एवं टेस्टिंग, विभागाध्यक्ष एवं बडी संख्या में राख उद्यमियों भाग लिया।

You May Also Like