निर्माण कार्यों को पूरा कराने का इंजीनियरों पर दबाव

डिप्लोमा एसो. की मांग गहराई..

बिलासपुर. शासन की योजनाओं के तहत हो रहे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए उपअभियंताओं पर दबाव डालने की शिकायत छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने की है।

जिले के 645 जनपद पंचायतों के 906 ग्राम पंचायतों में केन्द्र और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण आदि का कार्य चल रहा है। इन कार्यों को ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ उपअभियंताओं के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन अधिकारियों के द्वारा इन कार्यों को करने के लिए दवाब डाला जाता है बिना किसी संसाधन और मटेरियल के क्यों कि इन निर्माण कार्यों की राशि हितग्राही को सीधे मिलती है। इससे कई बार काम में विलंब हो जाता है। इसकी वजह मटेरियल आदि समय पर नही मिलना है

मानसिक भार पड़ रहा

इसके अलावा उपअभियंताओं को क्षमता से अधिक कार्य किया जाता है। जिससे उपअभियंता मानसिक रूप से पीड़ित है। एसोसिएशन ने उपअभियंताओं को सीमित कार्य देने की मांग की है।

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आवास योजना के लिए शासन ने तकनीकी सहायक और आवास मित्र एवं एक अन्य की भर्ती की है जो कार्य को देखते है।

You May Also Like