निगम-पीएचई में तालमेल न होने से शहर में जल संकट:कांग्रेस..

बिलासपुर. कांग्रेस पार्षद दल और शहर कांग्रेस द्वारा पेयजल की समस्या और दूषित पानी को लेकर मुख्य अभियन्ता पीएचई को ज्ञापन दिया गया. इसमे कई वार्डो मे गंदे पानी की आपूर्ति, पानी की समस्या, बोरिंग का सूखना,पाइप लाईन की टूट फूट,जलस्तर घटने की ओर धयान दिलाया गया. साथ में जल अवर्धन योजना जो 80 करोड़ की लागत से शहर के लिये बनाई गयी है उसका हैंडओवर नहीं करने को लेकर मुख्य अभियन्ता से प्रश्न किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि उनका विभाग तैयार है लेकिन निगम अपनी जिम्मेदारी उठाने से बच रही है. निगम और पीएचई में तालमेल की कमी के कारण जनता को परेशानी हो रही है। मुख्य अभियन्ता ने येह भी कहा कि निगम ने सस्ते पाइप लगाये हैं इसलिये पाइप लाईन मे लिकेज होता है.उनका विभाग अच्छे पाइप लगाता है जिसका सर्वे उनके विभाग ने किया है। सभी समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि वो जल्द से जल्द ठीक करके राहत दिलाएंगे। ज्ञापन को देने वालों में नेता प्रतिपक्ष शेख नज़ुद्डीन, अध्यक्ष नरेन्द्र बॉलर राजेश पाण्डेय शैलेन्द्र जायसवाल ,अखिलेश बाजपाई,अपूर्व तिवारी ,विजय पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय ,रामा बघेल, काशी रात्रे ,तरु तिवारी, बद्री यादव, नवीन ,बिल्लू जायसवाल, कमलेश दुबे, करम गोरख ,मल्लू, मोहन और कांग्रेसजन उपस्थित थे.

You May Also Like