किसानों की मांग को लेकर बिल्हा में कांग्रेसियो का हल्ला बोल आज..

बिलासपुर.जिला कांग्रेस कमेटी और बिल्हा ब्लाॅक कांग्रेस के तत्वाधान में बिल्हा तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। विगत तीन चार वर्षों से अकाल की मार झेल रहे बिल्हा क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा व सूखा राहत के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा छलने के आरोप में कांग्रेस व किसानजन राज्य सरकार के खिलाफ रैली, प्रदर्शन के साथ तहसील कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे।

शुक्रवार की दोपहर 1 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता बिल्हा में एसडीएम और तहसील कार्यालय का घेराव कर हल्ला बोलेंगे।विगत तीन चार वर्षाें से अकाल की भीषण मार झेल रहे किसानों को 2017 की खरीफ फसल में भी भीषण अकाल का सामना करना पड़ा राज्य सरकार ने बिल्हा को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित भी किया किंतु फसल बीमा व सूखा राहत के नाम पर कोई बड़ी राहत किसानों को नहीं मिल सकी। खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों को इस वर्ष धान की बोनी करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। क्षेत्र की सेवा सहकारी समितियों द्वारा बड़ी संख्या में किसानों का फसल बीमा जबरन कर प्रीमियम वसूल लिया गया किंतु अकाल की परिस्थितियों में फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिल सका। जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बिल्हा द्वारा तहसील का घेराव कर किसानों को फसल बीमा व सूखा राहत का लाभ देने की मांग की जायेगी।
उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने दी है।

You May Also Like