बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी का जाना एक युग का अंत है पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री वाजपेई के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है उनके देहावसान पर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे वह अजातशत्रु थे पूरी दुनिया में उनका कोई शत्रु नहीं था राजनीतिक सिद्धांत अलग होने के बाद भी लोग उनका का दिल से सम्मान करते थे भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है उनकी की शून्यता कभी भी पूरी नहीं की जा सकती युगों युगों तक हिंदुस्तान अपने इस सपूत को याद रखेगा कांग्रेस परिवार बेलतरा श्री वाजपेयी के निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है
You May Also Like
अब MLA पाण्डेय आए आगे,लॉक डाउन बढ़ाए जाने सीएम,स्वास्थ मंत्री और कलेक्टर को लिखा पत्र,कहा सुरक्षा कवच बनाए रखना जरूरी..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on अब MLA पाण्डेय आए आगे,लॉक डाउन बढ़ाए जाने सीएम,स्वास्थ मंत्री और कलेक्टर को लिखा पत्र,कहा सुरक्षा कवच बनाए रखना जरूरी..