छोटे जोगी के नही होने से मरवाही सदन का मैनेजमेंट बिगड़ा, बड़े जोगी बोले राजनांदगांव से लडूंगा चुनाव,मैडम जोगी पर खामोशी..

बिलासपुर.स्वतंत्रता दिवस की सुबह मरवाही सदन में झंडा फहराने के पूर्व कई तरह के अव्यवस्था के नजारे देखने को मिला।छोटे जोगी के इर्द गिर्द रहने वाले उनके चमचो का मैनजमेंट ऐसा गड़बड़ा की सभी व्यवस्था सुधारने में लगे रहे।वही जोगी ने राजनांदगांव से चुनाव लड़ने पर हामी भरी तो दूसरी तरफ पत्नी रेणु जोगी को मानने के सवाल पर शिकस्त खाए नजर आए।

छजका सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मौजूदगी में 15 की सुबह मरवाही सदन में आजादी का पर्व अव्यवस्था भरा रहा।हाल ही में लंबे उपचार के बाद समर्थको के बीच आये जोगी के सामने मरवाही विधायक अमित जोगी की जी हुजूरी करने वाले उनके इंतजाम अली बड़े जोगी के झंडा रोहन और मरवाही सदन में मौजूद भीड़ की संभाल नही पाए।अभी पूरी तरह फिट नही अजीत जोगी के संबोधन के लिए लगाया गया माइक बीच बीच मे दम तोड़ रहा था तो वही कार्यकर्ताओ को भरी उमस में बिना पानी के बूंदी सेव से निपटा दिया गया।

गुलहरे बोलो बैठ जाओ..

मरवाही सदन में छोटे जोगी की गैर मौजूदगी से सारी व्यवस्था तार तार रही।अमित जोगी के सामने अपना नम्बर बढ़ाने की जुगत में लगे रहने वाले भी इस ओर ध्यान नही देते नजर आए।अवस्था का आलम ये था कि राष्ट्रगान शुरू होते ही पार्टी के नेता विशम्भर गुलहरे कार्यकर्ताओ को बैठ जाओ बोलने लगे।वही जन गण मन के बीच सावधान मुद्रा में खड़े लोगो को धक्का देकर अंकित तिवारी नाम का कार्यकर्ता फोटो लेने में मशगूल रहा।

छोटे जोगी की बौखलाहट पर खामोशी..

मीडिया से हमेशा मधुर संबंध रखने वाले अजीत जोगी से उनकी बहू और अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के चुनाव लड़ने सवाल पर छोटे जोगी द्वारा मीडिया पर बौखलाहट दिखाने के सवाल पर जोगी ने कुछ नही कहा वही कोटा विधायक और पत्नी रेणु जोगी के पार्टी में नही आने पर जोगी ने निराशा व्यक्त कर मैडम जोगी पर की मर्जी और परिस्थितियों पर छोड़ दिया और राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की बात कही।

You May Also Like