वीडियो- निजात शहर की व्यस्तम सड़को का हाल जानने एसपी सिंह का पैदल मार्च, आम जनता के मध्य विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने का दिया मैसेज.

बिलासपुर. पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने मंगलवार की शाम मातहतों की टीम को लेकर कोतवाली से शहर के भीड़भाड़ वाली सड़के, गोलबाजार,गोल बाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन से नेहरू चौक होते हुए राजेंद्र नगर चौक तक पैदल निकले, एसपी की माने तो आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर अंकुश लगाने एवं आम जनता के मध्य विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के मैसेज को लेकर पैदल मार्च किया गया है।

एसपी ने सीएसपी सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल, सीएसपी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार और शहर के थाना प्रभारियो के साथ कोन्हेर गार्डन एवं राजेंद्र नगर चौक स्थित बाल उद्यान की सरप्राइस चेकिंग की, चेकिंग करते हुए वहां उपस्थित लोगों का नाम पता और बैठने का कारण पूछा गया वही काली फिल्म लगी कार को रोका गया और ऐसी गाड़ियों से तत्काल काली फिल्म निकलवाया गया। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी कार्यवाही की गई।

एसपी ने कहा कि शहर में बेहतर एवं प्रभावी पुलिसिंग को बढ़ाने मैने स्वयं भीड़ वाले क्षेत्रों में पैदल घूमकर जायजा लिया। पैदल कांबिंग पेट्रोलिंग में 70 से अधिक पुलिस स्टाफ शामिल थे। जिसमे प्रोबेशनर आईपीएस अमन झा, प्रोबेशनर डीएसपी श्रीमती नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक, थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की, यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवम अन्य पुलिस स्टाफ शामिल थे। एसपी ने कहा है कि इस प्रकार की पैदल गश्त आने वाले समय मे लगातार अलग अलग क्षेत्रों में की जाती रहेगी।

You May Also Like