ऑटोपार्ट्स दुकान में बड़ा चोरी का मामला, चोरों ने तोड़ी दीवार-छत और लाखों का सामान उड़ाया

रायपुर। राजधानी रायपुर के एमजी रोड स्थित गली नंबर-02 के सिंधी बाजार में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दीवार और छत तोड़कर ऑटो पार्ट्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की कई दुकानों में घुसकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरों में भी तोड़फोड़ की, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई.




घटना की जानकारी मिलते ही मौदहापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. प्रारंभिक जांच में बाहरी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है.






You May Also Like

error: Content is protected !!