ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का बड़ा खुलासा: राजधानी से 6 आरोपी पकड़े गए, 92 लाख का सामान जब्त

रायपुर | राजधानी रायपुर में सट्टेबाजों के खिलाफ ‘रायपुर कमिश्नरेट’ ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक हाई-प्रोफाइल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 37.50 लाख रुपये कैश और 3 लग्जरी कारें बरामद की हैं.



चलती कारों में बना रखा था सट्टा ऑफिस

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के नागोराव गली अंडरब्रिज के पास कुछ लोग अपनी लग्जरी कारों में बैठकर ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर टीम ने घेराबंदी की. मौके पर 2 महिंद्रा थार और 1 नेक्सा XL-6 कार को संदिग्ध पाया गया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में नगदी और मोबाइल फोन बरामद हुए.



ID बांटने का बड़ा खेल, महाराष्ट्र-MP तक जुड़े तार


जांच में सामने आया कि आरोपी jmdbet777.com और Classic777.com जैसी वेबसाइट्स के जरिए मास्टर आईडी बनाकर सट्टा खिलाते थे. आरोपी रखब देव पाहुजा और पीयूष जैन कमीशन पर मास्टर आईडी उपलब्ध कराते थे. इस गिरोह के तार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से रखब देव, जितेंद्र उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल और सचिन जैन पहले भी जुआ एक्ट में जेल जा चुके हैं.



हवाला और म्यूल बैंक खातों का खुलासा


पुलिस उपायुक्त (क्राइम) स्मृतिक राजनाला ने बताया कि जब्त की गई नगदी के पीछे हवाला ट्रांजैक्शन और म्यूल बैंक खातों (फर्जी बैंक खाते) के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस अब इनका ‘फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन’ कर रही है ताकि सट्टे की काली कमाई की पूरी चेन का पर्दाफाश किया जा सके.


कुल जब्ती: 92.50 लाख रुपये

  • नगद राशि: 37,50,000 रुपये.
  • लग्जरी गाड़ियां: 2 महिंद्रा थार और 1 नेक्सा XL-6 (कीमत करीब 50 लाख).
  • अन्य: 10 महंगे स्मार्टफोन (कीमत 5 लाख).

गिरफ्तार सटोरियों की प्रोफाइल:

  1. रखब देव पाहुजा (भिलाई): मुख्य सप्लायर, पहले भी जेल जा चुका है.
  2. पीयूष जैन (रोहिणीपुरम, रायपुर): मास्टर आईडी का खेल संभालने वाला.
  3. जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू (रायपुर): इलाके का पुराना सटोरिया.
  4. दीपक अग्रवाल (बिलासपुर): सट्टे के कारोबार का अहम हिस्सा.
  5. कमल राघवानी (गायत्री नगर, रायपुर): गिरोह का सक्रिय सदस्य.
  6. सचिन जैन (गुढ़ियारी, रायपुर): सट्टा आईडी वितरण में शामिल.

पुलिस ने उन ग्राहकों की भी सूची तैयार कर ली है जो इन आरोपियों से आईडी लेकर सट्टा खेलते थे. जल्द ही उन पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.





You May Also Like

error: Content is protected !!