प्रधान आरक्षक की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, FIR दर्ज

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रधान आरक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। लखनपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक पन्नालाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।


मृतक युवक की पहचान आशीष मिंज के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, प्रधान आरक्षक पन्नालाल ने आशीष मिंज से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि रकम नहीं देने पर प्रधान आरक्षक ने आशीष को उसकी प्रेमिका की आत्महत्या के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। परिजनों का कहना है कि लगातार धमकी और मानसिक दबाव के चलते आशीष मिंज गहरे तनाव में था। प्रधान आरक्षक की धमकी के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।



मामले की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद लखनपुर थाना में प्रधान आरक्षक पन्नालाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का एफआईआर दर्ज किया गया है।

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, परिजन दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








You May Also Like

error: Content is protected !!