राहुल गांधी आज करेंगे बड़ी घोषणा : CM बघेल बोले – कांग्रेस की गारंटी पर जनता को भरोसा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार चरम पर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फरसगांव और भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा लेंगे और बड़ी घोषणा करेंगे. सीएम भूपेश बघेल भी सभा में शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में सीएम बघेल ने घोषणा पत्र पर कहा, हमने चार गारंटी दी है. भाजपा बताए घोषणा पत्र कब जारी करेंगी. कांग्रेस की गारंटी पर जनता को भरोसा है. आज भी राहुल गांधी जनता के लिए गारंटी देने वाले हैं.निर्वाचन आयोग में भाजपा की शिकायत पर सीएम बघेल ने कहा, चुनाव यहां निष्पक्ष हो रहा है. भाजपा अधिकारियों को डराना चाहती है, फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. ईवीएम में नोटा को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नोटा के विकल्प पर निर्वाचन आयोग को विचार करना चाहिए. कई बार जीत हार से अधिक मत नोटा को मिल जाता है. इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है. नोटा का विकल्प नहीं होना चाहिए. कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के मामले में सीएम बघेल ने कहा, चुनाव लड़ नहीं रहे, BJP इन नेताओं को लड़ा रही है. जोगी कांग्रेस, AAP जैसी पार्टियां BJP की बी टीम है. कांग्रेस के वोट को काटने के लिए इन्हें लड़ाया जा रहा है. हम नेताओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. फिर भी नहीं माने तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी. जनता सब समझती है, ऐसे लोगों से असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमें पूरा विश्वास है राहुल गांधी आज बड़ी घोषणा करेंगे. कांग्रेस के नेता लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. भाजपा नेताओं ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है. बीजेपी नेता क्या उल्टा लटकाकर सीधा ही करेंगे.

You May Also Like