बालोद. जिले में फिर एक बार नौकशाही का नमूना देखने मिला है, एक नौकरशाह का ठाठ देखने मिला है, साहब सिविल सेवा आचरण नियम को ताक पर रखकर मुर्गा पार्टी की दावत दे रहे हैं, वो भी कार्यालय प्रांगण में, कार्यालयीन समय पर.



ये साहेब है, बालोद जिले के मंडी सचिव, संजीव वाहिले. जो प्रमोशन मिलने पर अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों को मुर्गा पार्टी की दावत दे डाली. दरअसल बुधवार को जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित कृषि उपज मंडी के प्रांगण कार्यालय में मंडी के ही कर्मचारियों द्वारा भोजन बनाया जा रहा था, सूत्र बताते हैं कि भोजन में मुर्गा की भी दावत रही।

बताया गया है कि मंडी सचिव संजीव वाहिले ने सचिव बनने के उपलक्ष्य पर अपने कर्मचारियों को मुर्गा दावत की पार्टी दी थी। लेकिन बड़ी बात यह है कि मुर्गा पार्टी की दावत कार्यालय प्रांगण में रखी गई, और मुर्गा सहित अन्य भोजन भी कार्यालय परिसर प्रांगण में ही बनाया गया, वो भी कर्मचारी द्वारा.
हालांकि इस मुर्गा पार्टी के संबंध में जब मंडी सचिव संजीव वाहिले से बातचीत की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी पार्टी से इनकार किया, उन्होंने दावा किया कि वो मीटिंग में गए थे और उन्हें ये नहीं पता कि मंडी कार्यालय में क्या हुआ।



