तस्वीरे- एसपी गुप्ता ने थाने के कामकाज की ली टोह,विजिबल पुलिसिंग पर कसावट लाने के दिए निर्देश.

सरगुजा. जिले की पुलिस कप्तान ने गांधी नगर थाने का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान एसपी ने पेंडिंग मामलों की जांच परख की वही महिला संबंधित अपराधों पर नजर घुमा ऐसे प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए। विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए एसपी ने ई- मालखाना तत्काल शुरू करने को कहा इधर पूरे समय थाने के निरीक्षण के बाद एसपी थाना इंचार्ज के कामकाज से संतुष्ट नजर आई।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने नगर के गांधीनगर थाने के कामकाज की टोह ली,एसपी ने
निरीक्षण के दौरान परेड का निरीक्षण किया फिर परेड मालखाने मे जप्तशुदा संपत्ति को न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी कर नष्टीकरण करने हेतु मालखाना प्रभारी को निर्देशित किया। लंबित अपराध, मर्ग निकाल, वारंट तामिली, रिकॉर्ड संधारण को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए।

विजिबल पुलिसिंग पर जोर.

एसपी गुप्ता ने विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए थाना प्रभारी कलीम खान को स्वयं गश्त पर निकलने, नशे पर प्रभावी नियंत्रण एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के मामलो मे सभी विवेचको को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने सख्त हिदायत दी।

वही उन्होंने मालखाने को ऑनलाइन करने एवं जल्द से जल्द ई – मालखाना प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया।

एसपी ने कहा.

एसपी ने नशे के विरुद्ध अभियान “नवा बिहान” एवं महिला उत्पीड़न अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान चलाकर त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया और चोरी के मामलो मे प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार सक्रिय होकर कार्यवाही करने और शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, थाना क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

You May Also Like