तस्वीरे-मिलिए दुर्गा आदिशक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम से,जानिए इनके काम.

बिलासपुर. शहर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है अलग अलग क्षेत्रों मे रुचि रखने वाले अब आदिशक्ति वेलफेयर फाउंडेशन के बूते अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इस टीम के गठन के बाद लगातार युवा भारी तादाद में जुड़ने भी लगे है।

संरक्षण सदस्य नीलेन्द्र सोनी ने बताया कि दुर्गा आदिशक्ति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत महमंद निम्नलिखित कार्य शुरू हो चुके हैं

जिन बहनों को जो भी कार्य सीखना है वहां अपने क्षेत्र के ग्रुप एडमिन से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जो भी कार्य शुरू होंगे उस में 10 सदस्य की संख्या होनी अनिवार्य है।

शुरू हो चुके ये काम.

संरक्षण सदस्य नीलेन्द्र सोनी
अध्यक्ष विकास राव
सचिव सौरभ साहू
समन्वयक शालिनी शर्मा एवं बाकी सदस्यो की देखरेख में
सिलाई प्रशिक्षण
ब्यूटी पार्लर
ग्राफिक डिजाइनिंग
योगा क्लास
कराटे क्लास
कंप्यूटर
स्पोकन इंग्लिश
कुशन
टेडी बियर
मेंहदी.

You May Also Like