बिलासपुर. अमेरी रेलवे क्रॉसिंग के पहले एक कार चालक की रफ़्तार ने दो लोगों की अपनी चपेट में लेने की खबर आ रही है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कार टीआई चला रहे थे। जिन्होंने स्पीड में पहले बाइक सवार युवक को ठोका फिर पैदल अपने मायके जा रही महिला को जोरदार टक्कर मारकर भगाने लगे। गम्भीर रूप से घायल महिला को रोड़ पर तड़पती देख युवकों ने दौड़ कर कार चालक टीआई को पकड़ा और महिला की हालत देखने की मिन्नते की जिसके बाद हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया।
https://youtu.be/cK9Km3N4wls?si=14_v2Fdh_XSWRAV_
(घायल महिला का भाई)
अभी से कुछ देर पहले सुबह करीब 10.30 से 11 बजे के बीच अमेरी रेलवे क्रॉसिंग के ठीक पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेंट फ्रांसिस स्कूल के निकट तेज रफ्तार कार के चालक ने मुकेश त्रिपाठी और संतोषी श्रीवास को जोरदार ठोकर मार दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार कार क्रमांक (Cg 10 BN 9904) के वर्दी धारी चालक जिनका नाम टीआई अनिल अग्रवाल बताया ने स्पीड से कार ड्राइव करते हुए पहले बाइक सवार मुकेश त्रिपाठी को ठोका फिर अपने बड़े भाई के निधन का तिया कार्यक्रम करने पैदल मायके जा रही संतोषी श्रीवास को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह रोड़ पर हो गिर गई।
https://youtube.com/shorts/ue7wHjvURcE?si=fuHUucj-OaEXjqhE
प्रत्यक्षदर्शियों' OMG NEWS ' को बताते हुए आरोप लगाया कि घटना के बाद टीआई अग्रवाल नहीं रुके और अमेरी रेलवे क्रॉसिंग की तरफ और स्पीड से भागने लगे इधर मोहल्ले की बेटी को रोड़ पर सिर से खून निकलते लथपथ देख कुछ युवक कार की तरफ भागे और चालक की खातिरदारी करना चाहा लेकिन गाड़ी में टीआई को देख को युवक रुक गए और संतोषी श्रीवास की हालत देख मानवता दिखाते हुए उसे हॉस्पिटल तक पहुंचा देने की मिन्नते करने लगे। जिसके बाद टीआई अग्रवाल ने गम्भीर रूप से घायल महिला को नेहरू नगर स्थित एक अपने एक परिचित डॉक्टर के प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़ कर चले गए।

(मुकेश त्रिपाठी)
https://youtube.com/shorts/sHRavZyhZiw?si=LbTf2a_rNEECk52k
खुद को बताया तखतपुर थाना इंचार्ज.
प्रत्यक्षदर्शियों ने 'OMG NEWS' को बताया कि घटना के बाद भीड़ पर दबाव बनाने अनिल अग्रवाल ने खुद को तखतपुर थाना प्रभारी बताया, जबकि मिल रही जानकारी के अनुसार हाल ही में एसएसपी रजनेश सिंह ने अनिल को लाइन अटैच किया है इधर टीआई अग्रवाल पर घायल महिला के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद टीआई संतोषी श्रीवास का मोबाइल लेकर चले गए है बार बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहे।

डॉक्टर को सिखा गए सारी कहानी.
वैसे टीआई अनिल अग्रवाल पर आरोप लगने की कोई यह नई बात नहीं है। घायल के परिजनों की माने तो अस्पताल पहुंचते ही टीआई अग्रवाल ने अपने परिचित डॉक्टर विनय जैन से कहा कि उक्त घायल महिला उन्हें रोड़ पर मिली थी। जिसे एडमिट कर ले और महिला का मोबाइल मै लेकर जा रहा हूं।
परिजनों पर सिटी स्कैन रिपोर्ट पर साइन करने का दवाब.
घायल महिला के परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने जो सिटी स्कैन जो मेडिकल रिपोर्ट बनाई है उसमें अज्ञात कार लिखा हुआ है जबकि विडियो फुटेज में बकायदा कार का नंबर भी आया है और अमेरी के लोगों ने घटना को देखा भी है।
डॉक्टर ने कहा चोट तो लगी है.
हॉस्पिटल ओनर और डॉक्टर विनय जैन ने बताया कि संतोष श्रीवास के सिर पर गंभीर चोट लगी है ब्लड काफी बह चुका है। ट्रीटमेंट और सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और क्लियर हो जाएगी।
टीआई अग्रवाल से नहीं हुआ संपर्क.
इस मामले में टीआई अनिल अग्रवाल का नाम सामने आने और उन पर लग रहे आरोपों को लेकर ' OMG NEWS ' ने उनका पक्ष लेने संपर्क किया लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।



