बिलासपुर. कोनी थाना क्षेत्र में कई नाम की दहशतगर्दी करने वाले आदतन आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत
गिरफ्तार करने के बाद टीआई ने पहले आरोपी का इलाके में जुलूस निकाला फिर कोर्ट में पेश कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोनी आईटीआई गेट के पास रहने वाला अरिहंत मिश्रा उर्फ राजू, राजा, प्रांशु इलाके का आदतन आरोपी है। इसके खिलाफ कोनी थाने के अलावा शहर के अलग अलग थानों में आठ मामले दर्ज हैं। बीते रविवार की देर शाम गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सामने एक्टिवा में सवार अरिहंत मिश्रा को एक व्यक्ति ने बाइक से ओवर टेक कर दिया। जिसके बाद अरिहंत मिश्रा ने उसे रुकवाया और गुंडागर्दी कर उसे धमकाने लगा।
https://youtu.be/jKL-2NSh_gI?si=r1E1ChZ6THKVZsU1
इस पूरी घटना का किसी ने विडियो बना लिया जो कोनी टीआई राहुल तिवारी तक पहुंच गया इधर विडियो मिलते ही टीआई तिवारी ने आदतन आरोपी मिश्रा को हिरासत में लिया और उसकी दहशतगर्दी कम करने कोनी इलाके में पैदल जुलूस निकाला। टीआई तिवारी ने बताया बताया कि आरोपी के खिलाफ कोनी थाने तीन, कोतवाली में एक, सिविल लाइन में दो और सरकंडा थाने में दो मामले दर्ज हैं कुछ दिनों पहले ही आरोपी को लूट के एक मामले में सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया था।



