बिलासपुर. समाज सेविका और युवा एडवोकेट सीमा वर्मा ने अपने मुहिम एक रुपया की कड़ी में स्टेशनरी संचालक अनीश कुमार गुप्ता के सहयोग से तालापारा के जरूरतमंद बच्चों को कॉपी,पेंसिल, स्केल, शॉपनर, रबर और क्रेयॉन कलर बांटा.
सीमा वर्मा द्वारा मुहिम एक रुपया वो पहल है। जिसका उद्देश्य लोगों से सिर्फ एक रुपया दान मांगकर ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा और अन्य ज़रूरतों को पूरा करना है. अभियान यह साबित करता है कि छोटे-छोटे योगदान भी मिलकर एक बड़ा बदलाव ला सकता हैं जो हजारों बच्चों की ज़िंदगी संवार सकता है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य:
शिक्षा में मदद: इस मुहिम की सबसे अहम बात ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाना है, जिसमें उनकी फीस और अन्य ज़रूरतों का ख्याल रखा जाता है.
बड़ा बदलाव: अभियान यह दिखाता है कि कैसे एक छोटी सी राशि, जब बहुत से लोगों से इकट्ठा होती है, तो एक बड़ा बदलाव ला सकती है.



