रायपुर. राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक (Navya Malik) की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स मामले में कई होटल कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं. वहीं खुद को फर्जी अफसर बताकर वसूली करने वाला गैंग भी सक्रिय हो गया है. पुलिस ने फर्जी क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर होटल कारोबारी से वसूली का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है. बताया जा रहा कि आरोपी शीष घोष उर्फ आशीष शर्मा ASI, आरक्षक समेत महिला आरक्षकों को भी ब्लैकमेल करता था.
उस पर 30 लाख रुपए की वसूली करने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा ने खुद को क्राइम ब्रांच का फर्जी अफसर बताकर होटल कारोबारी से छोटे भाई का मामला रफादफा करने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की डिमांड की थी. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
गंज थाना प्रभारी का हस्ताक्षर भी करता था आरोपी
आशीष घोष के कब्जे से EOW का फर्जी आईकार्ड समेत पुलिस की सायरन लगी कार जब्त की गई है. शातिर आरोपी से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि आरोपी आशीष अपनी कार में गंज थाने की सरकारी सील रखकर थाना प्रभारी का हस्ताक्षर भी करता था. आरोपी पर 30 लाख रुपए की वसूली का आरोप है. पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.



