कैश-फॉर-क्वैश्चन’ में फंसी सांसद महुआ मोइत्रा का एथिक्स कमेटी की बैठक से वॉकआउट, समिति सदस्यों पर लगाया यह आरोप…

नई दिल्ली। ‘कैश फॉर क्वेश्चन’ मामले में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के सामने पेश हुईं. लेकिन यहां भी बवाल हो गया, बैठक के बीच में ही महुआ मोइत्रा बाहर निकल आई. बाहर मीडिया के सामने समिति सदस्यों पर गंदे सवाल करने का आरोप लगाया. यही नहीं उनके साथ मौजूद बसपा सांसद दानिश अली ने ‘द्रोपदी का चीरहरण’ करने जैसी बात कह डाली.बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ की शिकायत की थी. दुबे का दावा था कि महुआ ने अडानी ग्रुप को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रकम ली है. महुआ जिस समिति के सामने पेश होंगी, बीजेपी सांसद विनोद सोनकर उसके अध्‍यक्ष हैं. महुआ का दावा है कि हीरानंदानी और देहाद्राई ने उन पर लगे आरोपों से जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं दिया है.

You May Also Like