रायगढ़ में बैंक लूट का असर पड़ोसी जिलों तक, पुलिस अधिकारियों ने लिया बैंकों की सुरक्षा का जायजा

जशपुर। रायगढ़ में हुए करोड़ों रुपए के बैंक लूट के बाद पड़ोसी जिला जशपुर की पुलिस अलर्ट हो गई है. डीआईडी डी रविशंकर ने जिले के बैंकों का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभी थाना क्षेत्र के प्रभारियों को नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और बैंकों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.जिले में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने DIG डी रविशंकर और जशपुर पुलिस अधीक्षक ने आज जिले के बैंकों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा, लॉकर, स्ट्रांग रूम और अलार्म को चेक किया. इसके साथ ही जिले के निगरानीशुदा बदमाशों पर विशेष नजर रखने और सभी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग और बैंकों का निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और संदीप मित्तल मौजूद रहे.

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *