गंदा पानी बना मुसीबत का सबब, उल्टी और दस्त के शिकार 10 मरीज अस्पताल में भर्ती

रायपुर. प्रदेश में डायरिया तेजी से पांव पसार रहा है. लोगों को डायरिया डराने लगा है. जिला अस्पताल पंडरी में डायरिया के 10 मरीज़ भर्ती हुए हैं. लगातार मिल रहे मरीजों से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अभी लगभग सभी मरीज़ स्टेबल बताए जा रहे हैं. डॉक्टर दीक्षिता त्रिपाठी ने बताया कि इमरजेंसी में दो दिनों में 10 मरीज़ पहुंच चुके हैं. कुछ ICU में भर्ती हैं, कुछ मरीज़ नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं. इनमें एक प्रेग्नेंट महिला भी डायरिया से संक्रमित है. सभी लाभांडी में डायरिया से संक्रमित हुए हैं.

वहीं डॉक्टर प्रवालिका ने बताया, जब मरीज़ हॉस्पिटल पहुँच थे तो हालात गंभीर थी. पानी जैसे उल्टी और दस्त के शिकार हैं. बॉडी डी-हाइड्रेट हो चुकी थी. लगातार सलाइन चढ़ाया जा रहा है. 24 घंटे निगरानी में मरीज़ों को रखा गया है. रिकवरी पेशेंट के कंडीशन पर डिपेंड करता है. युवा जल्दी रिकवर हो जाते हैं. अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को रिकवरी करने में समय लगता है.मरीज़ों का कहना है कि डॉक्टर बता रहे हैं कि पानी की वजह से डायरिया हुआ है. जानकारी के अनुसार, लाभांडी के पानी पीने से बाल झड़ रहे हैं. तबीयत भी लगातार ख़राब हो रही है.

You May Also Like