अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- डैमेज कंट्रोल करने आ रहे छत्तीसगढ़

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नामांकन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, डॉ. रमन सिंह 3 बार के सीएम रहे, भाजपा ने मजबूरी में उन्हें टिकट दिया है. डैमेज कंट्रोल के लिए अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शाह का यहां आना साबित करता है कि छत्तीसगढ़ के शोषण के आरोपी रमन सिंह को भाजपा अपना मुखौटा बना रही है.जशपुर में भाजपा प्रत्याशी के विरोध को ​लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, पूरे 85 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ आक्रोश है. कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़े नेताओं के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. ये भाजपा के अलोकतांत्रिक चरित्र को दिखाता है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को टिकट देने के लिए नहीं पूछा गया. कुछ को अपने हिसाब से टिकट दे दिया गया, जो भ्रष्टाचार कर संपत्ति इकट्ठा किए उन्हें टिकट दिया गया.सुशील आनंद ने भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर कहा कि, किसानों का जमीन हड़पने, गौ तस्करी, गौशाला के नाम पर जमीन दबाने वाले, नान घोटाला, पनामा घोटाला करने वाले को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है. महादेव एप को लेकर ईडी की कार्रवाई पर शुक्ला ने कहा, महादेव एप को लेकर भाजपा कार्रवाई की नौटंकी कर रही हैं. महादेव एप यदि चल रहा हैं तो इसमें मोदी सरकार का संरक्षण हैं. केंद्र सरकार चाहे तो एक मिनट में इस ऑनलाइन सट्टे को बंद करवा सकती हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता जो राजभवन में बैठे हैं, उनका महादेव एप के सरगना के साथ फोटो आता हैं, ये एप बीजेपी के धन उगाही का एक साधन हैं.सुशील आनंद ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा कि, कांग्रेस की पहली सूची जारी हो चुकी है. 17 को बैठक हैं. 1, 2 दिन के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी आ जाएगी.

You May Also Like