"बस्तर में बढ़ा तनाव: ईसाई समाज ने बजरंग दल नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर किया विरोध, चक्काजाम की चेतावनी"

जगदलपुर। दुर्ग रेलवे स्टेशन में ननों की गिरफ्तारी के बाद उपजे विवाद की लपटें अब बस्तर तक पहुंच गई हैं. जगदलपुर में मसीह समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बजरंग दल के नेता रतन यादव और सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति शर्मा पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.



ईसाई समुदाय ने आरोप लगाया कि दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी गलत थी और कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद भी उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने 1 अगस्त को चांदनी चौक में हुए पुतला दहन और आपत्तिजनक नारों का विरोध करते हुए इसे अमानवीय और असंवैधानिक बताया.


समुदाय का कहना है कि इस घटना से क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल बन गया है. मसीह समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रह सके. इसके साथ ही कहा है कि अगर हमारी मांग पूरी नही होती है तो हम उग्र आंदोलन करते हुए चक्काजाम करेंगे.





You May Also Like

error: Content is protected !!