CM साय ने बिलासपुर में फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर जनजातीय शौर्य की गाथा; देशभक्ति गीतों पर कलेक्टर-एसपी व विधायक झूमे, नाकेबंदी तोड़ भाग रहे अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर दबोचे गए, प्रसव के बाद आदिवासी महिला और नवजात की मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान पर तिरंगा झंडा फहराया. उन्होंने राष्ट्रगान के बाद परेड का निरीक्षण किया. सीएम ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी.


नई दिल्ली। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत छत्तीसगढ़ की झांकी ने देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। “स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम्” थीम पर आधारित यह झांकी जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश के पहले डिजिटल संग्रहालय की गौरवगाथा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती नजर आई।


मुंगेली। जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह का समापन उस समय यादगार बन गया, जब देशभक्ति गीतों पर कलेक्टर कुंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, DFO अभिनव कुमार, जिला पंचायत CEO प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले भी स्कूली बच्चों के संग झूमते नजर आए।



रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विधानसभा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 35 किलोग्राम गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 24 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है।


गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा में संचालित लक्ष्मी नरायण निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद एक आदिवासी महिला प्रेमिन ध्रुव और उसके नवजात बच्चे की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने हॉस्पिटल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान मृत बच्चे के शव को डॉक्टरों के कहने पर परिजनों ने दफना दिया, जबकि महिला को रायपुर रेफर किया गया, वहां उसकी भी मौत हो गई, जिससे आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है।





You May Also Like

error: Content is protected !!