तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मारी, 12 से अधिक यात्री घायल

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में बुधवार दोपहर सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे 63 पर भैरमगढ़ और बरदेला के बीच यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. बेकाबू ट्रक की जोरदार टक्कर से बस सड़क किनारे जाकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. कई महिलाओं के साथ उनके छोटे बच्चे भी सवार थे. पूरा मामला जगला थाना इलाके का है.



जानकारी के मुताबिक, यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद बस सड़क किनारे जाकर पलट गई. बस में कई महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर सफर कर रही थी. कई लोगों को चोटें आई है. घटना के बाद प्रशासन और डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची. बीजापुर CMHO डॉ.बी.आर.पुजारी ने कहा घायलों को बीजापुर के जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है.






You May Also Like

error: Content is protected !!