रायपुर. एशिया लेजेंड्स कप 2026 का आयोजन चियांगमई और बैंकॉक में किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण तब आया जब प्रदेश के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन भारतीय लेजेंड्स क्रिकेट टीम के लिए किया गया। यह चयन खिलाड़ियों के लगातार शानदार प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर किया गया है।
बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया द्वारा घोषित सूची में छत्तीसगढ़ के जतिन सक्सेना, मोहम्मद कलीम खान और चंद्रशेखर खुटे को भारतीय लेजेंड्स टीम में शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने बीते वर्षों में राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

जतिन सक्सेना.
जतिन सक्सेना मूलतः बिल्हई के निवासी हैं और वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एस.ए. मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। क्रिकेट में उनका करियर काफी समृद्ध रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।
पिछले वर्ष बीवीसीआई से संबद्ध आईवीपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार शतक लगाया। इसके अलावा उत्तराखण्ड में आयोजित ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं में वे मैन ऑफ द सीरीज और हाईएस्ट रन गेटर रहे। उनके अनुभव और निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय लेजेंड्स टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ के साथ-साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
मोहम्मद कलीम खान.
मोहम्मद कलीम खान वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। विगत कुछ वर्षों से उनकी गेंदबाज़ी में उनका नाम देशभर में जाना गया। bvci के टूर्नामेंट आल इडिया टूर्नामेंट लेजेंड्स लीग लेजेंड्स नाइंटी और ऑल इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं में पूरे भारत में सबसे अधिक विकेट लेकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
उन्होंने कुल 22 मैचों में 40 से अधिक विकेट हासिल किए, जो कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रहा। वे छत्तीसगढ़ लेजेंड्स टीम के कप्तान भी रहे और उनकी कप्तानी में टीम ईस्ट जॉन चैंपियन बनी। उनके शानदार आल राउंड प्रदर्शन और गेंदबाज़ी के आधार पर उनका चयन भारतीय लेजेंड्स टीम में किया गया है।

चंद्रशेखर खुटे.
चंद्रशेखर खुटे वर्तमान में छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत हैं। क्रिकेट के साथ-साथ नौकरी करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा को लगातार निखारा है।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ लेजेंड्स लीग में वे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्हें प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
ऑल इंडिया और रीजनल स्तर पर भी उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी और फील्डिंग में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। इसी निरंतर प्रदर्शन के चलते उनका चयन भारतीय लेजेंड्स क्रिकेट टीम में हुआ है।
बोर्ड पदाधिकारियों की प्रतिक्रिया.
तीनों खिलाड़ियों के चयन पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रॉबिन कुमार और सचिव तरुणेश परिहार ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि एशिया लेजेंड्स कप 2026 में इन खिलाड़ियों के शामिल होने से भारतीय लेजेंड्स टीम को मजबूती मिलेगी और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर और रोशन होगा।
उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के लिए ऑल इंडिया एवं लेजेंड्स लीग में इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, उसी आधार पर उनका चयन किया गया है।



