आरोप- शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ साजिश का खेला,पूर्व विजेता तखतपुर स्ट्राइकर्स को किया बाहर.

बिलासपुर.शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में साजिश का खेला हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आयोजन मस्तूरी विकासखंड की मेजबानी में 25 नवम्बर से हो रहा है। जिसमें तखतपुर स्ट्राइकर्स की टीम अपने तीन मैच जीत कर पूल A की टॉप टीम थी। 30 नवम्बर को चौथा मैच स्ट्राइकर्स तखतपुर vs टीचर्स इलेवन कोटा का मैच हो रहा था। आरोप है कि स्ट्राइकर्स टीम के खिलाड़ी राजेन्द्र नेताम जो कि प्राथमिक शाला ढनढन में पदस्थ हैं के ऊपर आपत्ति दर्ज़ की गई। जिसका निराकरण पश्चात् मैच शुरू हुआ और स्ट्राइकर्स की टीम मैदान पर उतरी चार ओवर के खेल होने के पश्चात् आयोजकों के द्वारा पुनः मैच को रोक दिया गया। आयोजकों का आरोप था कि तखतपुर बी ई ओ ने अपने ही विकासखंड में पदस्थ राजेंद्र नेताम को जो कि शिक्षा महाविद्यालय पेंड्रा में डी पी एड का प्रशिक्षणार्थी है को तखतपुर विकासखण्ड का कर्मचारी मानने से इंकार कर दिया।

आयोजकों ने नेताम के खेलने पर आपत्ति दर्ज की जिस पर नेताम को बाहर कर तखतपुर की टीम पुनः मैदान पर उतरी लेकीन कोटा के बल्लेबाज मैदान पर नहीं उतरे जिस पर आयोजकों ने उस मैच को स्थगित कर घोषणा किया कि इस मैच को अगले दिन खेला जाएगा। जिसकी जानकारी दोनों टीमों के कप्तान को पृथक से दी जावेगी।।
जिसके बाद शाम को दोनों टीमें अपने घर के लिए निकल गई।

शाम 6:30 बजे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक प्रस्ताव की फोटो जिसमें तखतपुर की दोनों टीमों को प्रतियोगिता से बाहर एवं मैच नही खेलने पर कोटा को समिति के निर्णय की अवहेलना का दोषी करार देकर उस मैच में 0 अंक देकर षडयंत्र रच कर बाहर कर दिया।।
जिस पर तखतपुर एवं कोटा विकासखंड की संबंधित टीमों ने आपत्ति दर्ज़ किया।। इस प्रकार आयोजकों ने पूर्व दो वर्षो के विजेता तखतपुर स्ट्राइकर्स टीम जो कि इस वर्ष भी सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली थी को दुर्भावना पूर्वक प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।।

You May Also Like