मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधनी रायपुर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर सुबह 11:50 बजे कार्यक्रम स्थल पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे. जहां वे राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
रायपुर में आज रोजगार मेला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. रायपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रेल मंडल द्वारा डब्लूआरएस कॉलोनी के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
रायपुर में आयोजित इस रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, रेल मंत्रालय और डाक विभाग जैसे विभिन्न विभागों में टेक्नीशियन, हेल्पर, गार्ड, डॉक्टर, डाक सेवक, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके होंगे. उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और मोतीलाल साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. रेलवे और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आज फिर बदलेगा. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दुर्ग, रायपुर और बस्तर के जिलों में वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है. वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभागों में एक-दो स्थानों पर अगले 4 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
रायपुर में आज का कार्यक्रम
नाट्य मंचन
हिन्दी नाट्य संस्था अग्रगामी नाट्य समिति द्वारा डॉ. शंकर शेष लिखित व जलील रिजवी द्वारा निर्देशित नाटक ‘तिल का ताड़’ का मंचन, रंगमंदिर गांधी चौक में शाम 7 बजे से.
रुद्राभिषेक
विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.
सहस्त्र जलधारावृंदावन व काशी के विद्वानों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र सहस्त्र जलधारा एवं अभिषेक, श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ श्रीसुरेश्वर महादेव चौक खम्हारडीह में प्रातः 9 बजे से.
महामृत्युंजय हवन
सत्य दर्शन योग आश्रम रायपुर की ओर से महामृत्युंजय मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक हवन, गांधी उद्यान के पास जीई रोड स्थित सत्य दर्शन योग आश्रम परिसर में शाम 6 से 7 बजे तक.
खाटू श्याम मंदिर में आज निकलेगी मंगल कलश यात्रा
वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक संतश्री चिन्मयानंद महाराज की वाणी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शनिवार, 12 जुलाई को सुबह 9 बजे चौबे कॉलोनी स्थित श्रीचिंताहरण हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा. यह यात्रा समता कॉलोनी स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी. प्रथम दिवस की कथा दोपहर 3.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगी. कथा सप्ताह 18 जुलाई तक चलेगा, जिसमें ध्रुव, प्रह्लाद, अजामिल, वामन अवतार आदि प्रसंगों का वर्णन होगा. समापन दिवस पर हवन, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण होगा.



