गाड़ियों पर फास्टैग “लूज” यानी ढीला, हाथ में या कहीं गलत जगह रखा मिलेगा तो उसे किया जाएगा ब्लैकलिस्ट

अगर आपने अपनी कार की विंडस्क्रीन पर फास्टैग ठीक से नहीं लगाया है, तो अब संभल जाइए. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साफ कर दिया है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. जिन गाड़ियों पर फास्टैग “लूज” यानी ढीला, हाथ में या कहीं गलत जगह रखा मिलेगा, उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा.


Fastag New Rule 2025

Fastag New Rule 2025

क्या है ‘लूज फास्टैग’ और क्यों हो रही है कार्रवाई? (Fastag New Rule 2025)


टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैन करना जरूरी होता है. लेकिन अगर फास्टैग कार की विंडस्क्रीन पर सही से न लगा हो, तो स्कैनिंग में परेशानी आती है. इससे टोल लेन में लंबी कतारें लगती हैं, गलत राशि कटने की समस्या भी हो सकती है और बाकी यात्रियों को भी देरी झेलनी पड़ती है.

NHAI का कहना है कि आने वाले समय में ‘मल्टी-लेन फ्री फ्लो सिस्टम’ लागू किया जाएगा. इसमें हर गाड़ी का फास्टैग बिना रुके ऑटोमैटिक स्कैन होगा. ऐसे में जरूरी है कि फास्टैग एकदम सही जगह और सही तरीके से चिपका हो.


कैसे होगी कार्रवाई? (Fastag New Rule 2025)


NHAI ने टोल वसूली एजेंसियों और वाहन मालिकों को साफ निर्देश दिया है कि अगर किसी वाहन में लूज फास्टैग दिखाई दे, तो तुरंत रिपोर्ट की जाए. इसके लिए अलग ईमेल आईडी बनाई गई है. जैसे ही शिकायत मिलेगी, उस गाड़ी के फास्टैग को तुरंत ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. इससे वह फास्टैग किसी टोल प्लाजा पर काम नहीं करेगा और वाहन मालिक को टोल का भुगतान नकद करना पड़ेगा.


नई सुविधा: सरकार ने पेश किया FASTag Annual Pass (Fastag New Rule 2025)


सरकार ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक नया वार्षिक पास भी लॉन्च करने की घोषणा की है. इस पास की कीमत ₹3,000 रखी गई है और यह 15 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा. इस पास के जरिए आप या तो एक साल तक असीमित यात्रा कर सकते हैं या 200 बार टोल पार कर सकते हैं — जो भी पहले पूरा हो जाए.




किन वाहनों पर होगा लागू? (Fastag New Rule 2025)


यह पास केवल निजी वाहनों पर मान्य होगा, जैसे कार, जीप और वैन. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो रोज़ हाईवे पर सफर करते हैं और बार-बार टोल भरने से बचना चाहते हैं.


कहां काम करेगा Annual FASTag Pass? (Fastag New Rule 2025)


यह पास केवल NHAI द्वारा संचालित नेशनल हाईवे टोल प्लाज़ा पर मान्य होगा. इसका मतलब यह है कि यह पास राज्य हाईवे, प्राइवेट टोल रोड और स्टेट एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा. वहां आपको अलग से टोल भरना होगा.

अगर आपने अभी तक अपने वाहन में फास्टैग ठीक से नहीं लगाया है, तो देर मत कीजिए. नया नियम लागू हो चुका है और फास्टैग की लापरवाही अब भारी पड़ सकती है. साथ ही, जो लोग हाईवे पर अक्सर सफर करते हैं, उनके लिए नया FASTag पास काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.





You May Also Like

error: Content is protected !!