मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक गर्भवती की मौत, कई घायल,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम इधर सिम्स का देखिए नजारा.

बिलासपुर. चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी- लिमतरी के बीच शनिवार की सुबह ट्रेक्टर ट्राली पलटने से एक महिला की मौत हो गई वही 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। इस सड़क हादसे में ट्रेक्टर ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप लगाया जा रहा है इधर घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने कई घंटे चक्काजाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रोपा लगाने ग्राम हरदी जा रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली सरवानी- लिमतरी के बीच अचानक पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जो गर्भवती बताई जा रही हैं,वहीं 20 से अधिक मजदूर घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में दाखिल कराया गया है घायल मरीजों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में था। ट्रैक्टर की ट्राली कब और कैसे पलटी इस बात का अंदाजा उन्हें नहीं है।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम.

इधर घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया वही गुस्साई भीड़ को समझाने मौके पर टीआई चकरभाटा अभय सिंह बैस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। ‘OMG NEWS’ को टीआई ने बताया कि घटना में एक महिला की मौत हो गई है फिलहाल भीड़ को चक्काजाम हटाने की समझाई दी जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने जाना घायलों का हाल.

घटना की खबर लगते ही आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका शुक्ला अपनी टीम के साथ घायलों से मिलने सिम्स पहुंची और.

उनका हाल जाना, उन्होंने बताया कि सरवानी में गाँव वालों ने चक्का जाम कर दिया है और ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग गया है।

You May Also Like