*थाना कोटा जिला बिलासपुर*

🔹 *अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्धबिलासपुर पुलिस का प्रहार*

🔷 *04 प्रकरण में 04 आरोपीयों के कब्जे से कुल 210 लीटर महुआ शराब जप्त*

🔷 *अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के लगातार कार्यवाही जारी*

बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19.03.2024 के शाम को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को अलग-अलग सूचना मिला की ग्राम लमकेना एवं ग्राम सुदनपारा कोटा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी 01. *असरानी संवरा पिता श्री भिखारी संवरा उम्र 24 साल साकिन लमकेना* के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब कीमती ₹6000 02. *सुखीराम संवरा पिता बरातु संवरा उम्र 50 साल साकिन लमकेना* थाना कोटा के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब कीमती ₹5000 तथा 03. *दौलत मरावी पिता पवन मरावी उम्र 26 साल साकिन सुदनपारा कोटा* के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब कीमती ₹ 4500 04. *बलराम मरावी पिता कुंवर सिंह मरावी उम्र 24 साल सुदनपारा कोटा* के कब्जे से 55 लीटर महुआ शराब कीमती ₹5500 चारों आरोपीयों के कब्जे से कुल 210 लीटर महुआ शराब कीमती ₹21000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। चारों आरोपियों के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।

अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे,प्र.आर. नीलाकर सेठ, आरक्षक खेंमंत पाल, भोप साहू,संतोष श्रीवास, जलेश्वर साहू म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है।

*थाना कोटा जिला बिलासपुर*

🔹 *लूट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

🔷 *01 प्रकरण में 2 आरोपीयों से लूट का मोटरसाइकिल व मोबाइल जप्त*

🔷 *आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया*

बिलासपुर पुलिस लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 21.03.2024 को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को सूचना मिला की ग्राम गनियारी बेलटुकरी के पास दिनांक 06.03.2024 को प्रार्थी नंद कुमार ध्रुव पिता रामलाल ध्रुव साकिन खरगहना से मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वाले संदेही ग्राम गनियारी बेलटुकरी में भाठापारा तालाब के पास बैठे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर घेराबंदी कर संदेही शमी उर्फ दादू तथा भूपेंद्र सूर्यवंशी से पूछताछ किया गया। जिन्होंने राह चलते मोटरसाइकिल वाले से लुट करना स्वीकार करने पर लूट का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एएस 2029 तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल जुमला कीमती ₹35000 पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण 01. *शम्मी उर्फ दादू वर्मा पिता गिरवर वर्मा उम्र 22 साल साकिन बेलटुकरी भाठापारा थाना कोटा जिला बिलासपुर* 02. *भूपेंद्र सूर्यवंशी पिता उत्तम सूर्यवंशी उम्र 20 साल साकिन बेलटुकरी भाठापारा थाना कोटा जिला बिलासपुर* को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।

लुट/नकबजनी/चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा लुट/नकबजनी/चोरी करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे,आरक्षक भोप साहू और चंदन मानिकपुरी एवं एसीसीयु बिलासपुर का सराहनीय योगदान है।

*प्रेस विज्ञप्ति*

चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.

• अवैध रेत परिवहन माफिया पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

*रेत से भरे दो ट्रैक्टर जप्त*

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रहे रेत माफिया मे अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन आज दिनांक 21.03.24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति अर्चना झा, एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन मे पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम बेलगहना उमा पेट्रोल पंप के पास मेनरोड मे दो ट्रेक्टर चालक अपने ट्रैक्टर मे अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन करते मिलने पर अवैध रेत से भरे टैक्टर नीला बिना नंबर सोल्ड एवं ट्रैक्टर क्र CG 10V 2613 मय ट्राली को जप्त कर धारा 102 जा फ़ौ की कार्रवाही की गई है,

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्ही. के पाण्डेय, ASI धनेश साहू, प्रआर भुनेश्वर मरावी, प्रआर प्रीतम राजपूत, प्रआर भुनेश्वर मरावी, आरक्षक विजेंद्र,सत्येंद्र राजपूत की सराहनीय योगदान रहा है।

*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना कोटा जिला बिलासपुर*
*दिनांक 21.03.2024*

🔷 *थाना कोटा क्षेत्र में 08 अशांति फैलाने वालो के विरुद्ध 151 जाफौ के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, भेजा गया जेल*

⏩⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में आगामी होली त्यौहार एवं पंचमी का त्यौहार के मद्देनजर थाना अंतर्गत निगरानी/, गुण्डा बदमाश एव क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 151, 107, 116(3) जाफौ के तहत इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय कोटा में पेश किया गया जहा सभी आरोपीगण –
01.हिमांशु वर्मा पिता महेंद्र वर्मा उम्र 19 साकिन गनियारी थाना कोटा।

02.अभिषेक वर्मा उर्फ़ बागडू पिता सनी वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन गनियारी।

03.कुनानू वर्मा उर्फ नानू पिता लेखराम उम्र25 साल साकिन गनियारी।

04.सरातु वर्मा पिता बहोरन वर्मा उम्र 36 साकिन गनियारी।

05.नीलेश वर्मा उर्फ बामरी पिता बागडू उम्र 18साल साकिन गनियारी।

06.विकास वर्मा उर्फ बागड़ा पिता धर्मेंद्र वर्मा उम्र 19 साल साकिन गनियारी।

07.शिवचरण मेरसा पिता जेठूराम उम्र 44 साल साकिन नरोतीकापा थाना कोटा।

08.दीपक यादव पिता मालिक राम यादव 23 साल साकिन कृष्णा नगर बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को जेल भेजा गया है।

You May Also Like