शहर में आए खली ने कहा, जल्द ही छग में विश्व रेसलिंग स्पर्धा..

बिलासपुर.चैम्पियन दा ग्रेट खली ने नगर में अल्प प्रवास पर कहा कि “रेसलिंग किसी विदेश की धरती का खेल नही है. यह पूरी तरह भारतीय कला का हिंदुस्तानी खेल है. हमने वक़्त पर क़द्र नहीं की, और विदेश ने इसे अपनाया. हालाँकि अब समय बदल रहा है. मेरे बाद कई खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बना रहे हैं, मैंने खुद विश्व स्तर की कोचिंग शुरु की है, जिसमें केवल लड़के ही नही लडकियां भी आ रहीं हैं.

डब्लूडब्लूई के चैंपियन द ग्रेट खली रायपुर से अम्बिकापुर जाते वक्त कुछ देर बिलासपुर में रुके. ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा ) रविवार की रात अम्बिकापुर के लिए गोपनीय प्रवास पर रवाना हुए. मगर इस बात की भनक एसईसीआर रेल्वे के कर्मचारियों और विशेष रूप से वॉलीबॉल खिलाड़ियों को लग गई. मुलाकात, सेल्फी भी उन्हों दी. इस दौरान दा ग्रेट खली ने छत्तीसगढ़ समेत बिलासपुर में चल रहे खेलों के बारे में चर्चा की.उन्होंने बताया कि रायपुर में सीएम रमन सिंह से मुलाकात के दौरान राज्य मे बहुत जल्द विश्व स्तरिय रेसलिंग कराने के साथ ही प्रदेश मे रेसलरो की संभावनाएं तलाशने कहा है. सीएम ने उत्साह वर्धन कर हर संभव मदद करने का भी वादा किया है. इस सौजन्य मुलाकात के दौरान खली ने बताया की वह एक प्रोग्राम मे शामिल होने अम्बिकापुर से होते हुए एमपी के सिगरौली सड़क मार्ग से जाएंगे.

You May Also Like