विद्युत जेई से तंग किसान मिट्टी तेल छिड़कर जान देने तुला..

हरिओम मस्तूरी

मस्तूरी. मल्हार बिजली विभाग के जेई की मनमानी से तंग किसान ने कार्यालय के सामने मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की जो गंभीर रूप से झुलस गया है।

पकरिया के किसान ने देखिए omgnews.co.in से वीडियो में कहा कि ट्रांसफार्मर लगवाने के बाद बिजली कनेक्शन को लेकर मल्हार सब स्टेशन से कई बार शिकायत कर चुके हैं. कई चक्कर काटने के बाद भी उच्चअधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया.बिजली की गुल के साथ किसानों को कृषि कनेक्शन की पूरी बिजली नहीं मिल पाती है। फिर भी विजलेंस के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जाती है। इससे तंग आकर पकरिया निवासी विक्रम सिंह ने मस्तूरी स्थित बिजली कार्यालय पहुंच कर वहां बैठे जेई सूरज जंघेल के कक्ष के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की. मस्तूरी पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही वह वहां पहुचकर किसान को मस्तूरी थाना ले जाकर समझाने लगी. इधर किसान ने मल्हार स्थित बिजली विभाग के जेई पर प्रताड़ना और पैसे की मांगने का आरोप लगाया है. मस्तूरी पुलिस ने मामले में जांचकर कार्यवाही की बात कही है.देखिये पूरा मामला इस वीडियो मे..

You May Also Like