महिला कैदियों के बच्चों को मानवाधिकार टीम ने पिकनिक कराई..

बिलासपुर.अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की टीम द्वारा केन्द्रीय जेल में बंद महिला बंदियों के मासूमों को कैद से निकाल बाहर की जिंदगी और वंडर वर्ल्ड की सैर करवा पिकनिक का आनंद दिलाकर उन मासूमों की भोजन कराया।

शनिवार का दिन जेल की महिला कैदियों के नन्हें बच्चों के लिए बड़ा ही आनंददायक और खुशनुमा भरा रहा। जेल की चाहरदीवारी से निकल कर बच्चों ने पिकनिक का मजा लिया और जमकर मस्ती के बाद लजीज चीजें खाकर पेट पूजा भी की. इन मासूमों के चेहरे में खुशी लाने की पहल अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की टीम द्वारा की गई थी। टीम के सदस्यों ने बताया कि जहां एक ओर स्कूली बच्चे गर्मियों की छुट्टियां मना रहे हैं तो क्यों ना जेल की चाहरदिवारी में बिना किसी अपराध की सजा भुगत रहे नन्हों को बाहरी दुनिया दिखायी जाए।टीम के द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किया जाता है।इस पहल को सार्थक बनाने में एल्डरमेन मनीष अग्रवाल राजकुमार केडिया का विशेष सहयोग रहा. टीम की सदस्य सविता गंधर्व,जीतेंद्र चौबे,मनीष मोटवानी, नियंता भदोरिया, प्रीती सिंह, रितेश सिंह, ओमी पाण्डेय,नवीन तिवारी एवं अन्य साथी मौजूद रहे।

You May Also Like