महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर वकील करेंगी भोजन का त्याग..

बिलासपुर.महिला वर्ग के साथ लगातार हो रहे अपमान,दुष्कर्म के खिलाफ आवाज बुलंद कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने देवकीनंदन चौक पर भोजन का त्याग कर एक दिवसीय गैर राजनीतिक आंदोलन का आगाज किया जा रहा है।

Omgnews.co.in को पता चला है कि देवकीनंदन चौक को बेटियों के चौक के नाम से भी जाना जाता है और अगर जिन्हे मालूम भी होगा तो आज तक उन्होंने देश और समाज मे महिला वर्ग पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ बेटियों के चौक में आवाज नही उठाई.देश मे लगातार बेटी,युवती और महिलाओं के हो रहे अपमान को लेकर रविवार की सुबह 8 बजे देवकीनंदन चौक पर एक दिवसीय आंदोलन किया जाएगा. इसमे महिला वर्ग के मान, सम्मान,स्वाभिमान और अस्मिता को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी।शहर की वरिष्ट अधिवक्ता और समाज सेवी निरुपमा बाजपेई ने बताया कि यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक मंच है और एक दिन का भोजन त्याग करअहसास करना होगा कि जिस तरह से भूख से लोग तड़पते है ठीक उसी प्रकार महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और दुर्व्यवहार से पीड़ितों को कैसा लगता होगा. जब ठीक तरह से न्याय ना मिले समाज को बताना है कि बेटी हो या महिला, सब को एक प्रकार का सम्मान दिया जाए नहीं तो संस्कृति का देश कहलाने वाले भारत को नहीं बचाया जा सकेगा. उन्होंने सभी वर्ग के लोगों और सामाजिक संगठनों से इस मंच पर आकर अपनी बातें साझा करने की अपील की है।

You May Also Like