फ्री में पत्रकारों से उलझने वाला वर्दीधारी गुंडा दो चार दिनों में निपटेगा

बिलासपुर. वर्दी वाले गुण्डे यानी प्रोबेशनर आईपीएस उदंती किरण को पत्रकारों ने चौतरफा घेर दिया है लिहाजा उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है और कोतवाली सीएसपी का प्रभार प्रवीर राय को दे दिया गया है। पत्रकारों से मारपीट के मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा कर रहे हैं। प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने दो चार दिन में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

कोतवाली थाने के अंदर सीसीएन न्यूज चैनल के कैमरामेन प्रदीप भोई को अपराधियों की तरह सिखाड़ी आईपीएस के डंडे से पीटने का मामला न्यायधानी-राजधानी समेत पूरे प्रदेश में गूंज रहा है। प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष तिलकराज सलूजा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख से मिला। उन्हे बताया गया कि इस प्रशिक्षु आईपीएस उदंती किरण ने अनेक बार पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया है। इस बार तो उसने हद ही कर डाली थाने के अंदर डंडे से मारपीट करके अपराध किया है। पत्रकारों ने लिखित में पुलिस अधीक्षक को दिया कि कोतवाली थाने के अंदर वारदात के दिन का सीसीटीवी फु टेज सम्हाल कर रखा जाय। ताकि किसी तरह की जांच और न्यायिक प्रक्रिया में काम आ सके। जल्द कार्रवाई की मांग पर एसपी ने दो चार दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले के प्रार्थी पत्रकार प्रदीप भोई ने अधिवक्ता सलीम काजी के जरिए न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया है। और आईपीएस से जुड़े तमाम संस्थानों और मानवाधिकार आयोग को भी मामले की शिकायत की गई है।

You May Also Like