देश के दो दर्जन टॉप ब्यूरोक्रेट्स बदले, जानिए कौन,क्या बना..

“एस. कुमार”

दिल्ली.भारत सरकार में सचिव स्तर पर बम्पर तबादले करके केंद्र में 24 आईएएस अफसरों को इधर उधर किया गया.

नई व्यवस्था में अमित खरे सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचिव, विनय कुमार स्टील मंत्रालय में सचिव बने है। इसी तरह नीलम शाह सामाजिक न्याय में सचिव, रीना राय स्कूली शिक्षा विभाग में सचिव, पुष्पा सुब्रह्मण्यम खाद्य एवं प्रसंस्करण में सचिव बनीं.
दीपक खांडेकर आदिवासी मामलों के सचिव, अनूप वाधवान देश के नए कॉमर्स सेक्रेटरी, एमएम कुट्टी पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव, शैलेष भाषा मंत्रालय में सचिव, श्रीमती वीना भूमि संसाधन में विशेष सचिव, आरके राव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक में सचिव,यूपी की शालिनी प्रसाद को पंचायतीराज में विशेष सचिव बनाया गया है.

पवन अग्रवाल सीईओ FSSAI में सचिव,संजय भाटिया

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन, योगेंद्र त्रिपाठी एफसीआई के नए चेयरमैन बने.
ए चक्रवर्ती निवेश विभाग के विशेष सचिव, सरस्वती प्रसाद स्टील मंत्रालय में विशेष सचिव, सुमित जेरथ विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव,ऊषा शर्मा डीजी एएसआई में विशेष सचिव, हीरालाल समरिया श्रम मंत्रालय में सचिव, रवींद्र पंवार गृह मंत्रालय में विशेष सचिव, बैजेंद्र कुमार सीएमडी नेशनल मिनरल,
जीसी मुरमू विशेष सचिव रेवेन्यू और अरुण गोयल अतिरिक्त सचिव संस्कृति मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।

You May Also Like