चिढ़े भाजपाई सावधान, नहीं तो वेब एसो. पेल देगी..

बिलासपुर.चुनावी समर मे सत्ता रूढ़ भाजपा की कार्यप्रणाली पर अक्सर चौका-छक्का जड़ने वाले कांगेस के प्रवक्ता अब एक पार्षद पति को इतना खटकने लगे कि उसने वेब पोर्टल पर अपनी भड़ास निकाली. अनर्गल बाते पोस्ट पर इससे आक्रोशित पोर्टल एसोसिएशन ने बैठक ले कर उक्त पार्षद पति के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर उसकी शिकायत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री समेत अन्य नेताओं से करने कहा है।

वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन की बैठक रविवार दोपहर को सर्किट हाउस में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा सोशल मीडिया पर बेव मीडिया के खिलाफ लगातार की जा रही ओछी टिप्पणी था। बैठक में बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय की खबरों को वेब मीडिया भी प्रकाशित कर रहा है। इसे लेकर वार्ड नंबर 28 शिवा जी नगर तेलीपारा के पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद पति भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा सोनी लगातार ओछी टिप्पणी कर रहे हैं। रविवार सुबह भी आजकल.इंफो में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय की खबर प्रकाशित की गई। यह खबर किसी भी नेता के खिलाफ न होकर सामान्य बेसबॉल संघ की बैठक में हुए निर्णय से संबंधित थी। इस पर पूर्व पार्षद सोनी ने सोशल मीडिया ग्रुप हमर बिलासपुर में ओछी टिप्पणी कर अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया है। बैठक में वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने कहा कि क्या पार्षद पति अब हमें समाचार चयन के बारे में बताएंगे। उनकी इतनी हैसियत कैसे हो गई और यह तो अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला है। वेब मीडिया में भाजपा नेताओं की खबरें भी प्रकाशित हो रही हैं तो क्या ये लोग चंदा देकर प्रकाशित कर रहे हैं। क्या इन लोगों ने भी वेब मीडिया को गोद ले लिया है। बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा सोनी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करने के मामले में उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक समेत मंत्री अग्रवाल को भी पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष आशीष साहू, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव अखलाख खान, कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पंकज खंडेलवाल, विनय मिश्रा, जयशंकर पांडेय, नीरज माखीजा आदि मौजूद थे।

वेब पोर्टल किसी के बंधन मे नही..

बैठक में बताया गया कि बेव न्यूज पोर्टल एसोसिएशन और इससे जुड़ा कोई भी वेब मीडिया किसी भी राजनीतिक पार्टी से बंधा हुआ नहीं है। एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार वेब मीडिया के जरिए स्वच्छ और निर्भिक पत्रकारिता करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। भविष्य में यदि कोई भी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता किसी भी वेब मीडिया पर हमला करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

You May Also Like