उज्जवला योजना: कलेक्टर का सारे फूड इंस्पेक्टरों को शो कॉज नोटिस..

बिलासपुर.कलेक्टर पी. दयानंद ने उज्जवला योजना की धीमी प्रगति पर आज जमकर नाराजगी व्यक्त की है । कलेक्टर ने सभी फूड इंस्पेक्टरों को शो कॉज नोटिस देने का निर्देश भी दे दिया है। कलेक्टर आज मंथन सभागार में साप्ताहिक समय सीमा(टीएल) की बैठक में मामलों का निपटारा करते हुए उज्जवला गैस कनेक्शन की प्रगति की जानकारी ली। खाद्य विभाग की तरफ से गैस कनेक्शन वितरण के कमजोर आंकड़े पता चलने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों को तेजी से कनेक्शन वितरण करने के निर्देश दिये। वहीं कलेक्टर ने 31 जनवरी तक सूखा राहत के तहत मुआवजा वितरित करने के निर्देश देते हुये भी कहा कि समयसीमा में किसानों को मुआवजा का वितरण हो जाना चाहिये। राजस्व संबंधी मामलों के लंबित होने पर कलेक्टर ने कहा कि यदि लंबित मामलों को समय सीमा पर नहीं निपटाया गया तो राजस्व निरीक्षक और पटवारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि फर्जी धान खरीदी बिल्कुल नहीं होनी चाहिये। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में औचक निरीक्षण के निर्देश भी जारी किए । कलेक्टर ने बैठक में लोकसुराज के पहले चरण में मिली शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि लोक सुराज की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाये ।

You May Also Like