नई दिल्ली.कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा संभवत: मार्च में कांग्रेस अधिवेशन के बाद रिटायर हो सकते हैं। उम्र से 89 साल के वोरा पर पार्टी को अब भी पूरा भरोसा है लेकिन उम्र को देखते हुए एआईसीसी से ससम्मान विदाई देने का मूड राहुल गांधी ने बना लिया है। उनकी जगह राहुल के करीबी कनिष्क सिंह को जिम्मेदारी दी जा सकती है. वोरा के सानिध्य में ही उन्हे प्रशिक्षण दिलवाया गया है। आईएफएस एसके सिंह के बेटे कनिष्क, प्रियंका गांधी के भी भरोसेमंद हैं। गौरतलब है कि श्री वोरा पिछले दो दशक से एआईसीसी के कोषाध्यक्ष हैं। 1985 से लेकर 1988 तक वे पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके बात करीब एक साल के लिए उन्हें फिर से 89 में मुख्यमंत्री बनाया गया। इस बीच वे उत्तरप्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं।
You May Also Like
जनता के बीच वीलचेयर पर CG के एक विधायक,पैर फ्रेक्चर फिर भी खिले चेहरे के साथ कार्यक्रमों से दूरी नहीं,सहजता-सरलता को देख समर्थक कर रहे सलाम.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on जनता के बीच वीलचेयर पर CG के एक विधायक,पैर फ्रेक्चर फिर भी खिले चेहरे के साथ कार्यक्रमों से दूरी नहीं,सहजता-सरलता को देख समर्थक कर रहे सलाम.
केंद्रीय राज्य मंत्री आठवले पहुंचे जशपुर, समाजसेवी उषा आफले ने किया वेलकम..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on केंद्रीय राज्य मंत्री आठवले पहुंचे जशपुर, समाजसेवी उषा आफले ने किया वेलकम..