श्याम बाबा के चरणों में शीश नवाने शहर से भक्तों की टोली रवाना..

बिलासपुर. फागुन मेले की मस्ति मे सराबोर होने शहर से श्री श्याम बाबा के भक्तों की टीम खाटु रवाना हो गई है.इस बार मेले का आयोजन 9 दिनो का होगा इधर खाटु नगरी पहुंचने के बाद बाबा के प्रेमी निशान यात्रा कर उनके चरणों मे शीश नवाया..

राजस्थान के सीकर जिले मे स्थित श्री श्याम बाबा की धार्मिक नगरी खाटु मे 20 से 28 फरवरी तक 9 दिवसीय फागुन मेले के लिये बाबा के प्रेमियों की एक टीम खाटु के लिये रवाना हो गई है.शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेश गोयल और अनिल अग्रवाल ने बताया कि बाबा की नगरी पहुंचने के बाद 21 को रींगस से निशान लेकर पद यात्रा खाटु तक सभी श्याम प्रेमी जाएंगे.इस बीच पूरे रास्ते बाबा के भजनों और श्याम नाम की गूंज के साथ नाचते गाते हुए बाबा के चरणों मे अपना शीश नवाएँगे फागुन मेले मे हर साल शहर के श्याम प्रेमी बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेते हैं. वहीं मेले दौरान हर दिन खाटु मे अलग अलग आयोजन किया जाता है.इधर बाबा की जय जय कार करते हुए आसपास के लोग समेत पूरे भारत से बाबा के प्रेमी खाटु आकर अपनी सेवाएं देते हैं. इससे पहले भी बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के श्याम प्रेमी बाबा के चरणों मे अपनी अरदास लगा कर आ चुके हैं. इस बार खाटु जाने वालो मे अजय शर्मा,संजीव शुक्ला, अमित मित्तल ,हर्ष,अनमोल,संटी शर्मा, अनूप अग्रवाल नगर निगम के एल्डरमैन राजेन्द्र भंडारी परिवार समेत व अन्य लोग शामिल है.

You May Also Like