बिलासपुर.पिछ्ले 4 वर्षो मे इस देश और प्रदेश मे BJP ( मोदी सरकार और रमन सरकार ) द्वारा कार्य उतने नहीं किये लेकिन प्रचार और प्रसार बहुत किया गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने हमले जारी रखते हुए कहा कि अपनी नाकामी और असफलताओ पर पर्दा डालने के लिये बड़े-बड़े विज्ञापन देकर भाजपा जनता को गुमराह कर रही है.और गुमराह किया जा रहा है. जमीनी स्तर में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है बस जनता को लालच और जुमलों में फंसा के रखा हुआ है. श्री पांडे ने कहाअसली चेहरा इनका काला हो चुका है जो लोगों को पसन्द नही हैं लेकिन सत्ता के अहंकार से डर की वजह से कुछ बोल नहीं रहे हैं. कागजों में विकास दिखाकर समस्या, महंगाई की मार पैट्रोल डीजल के दाम और युवा बेरोजगारी से भाजपा सरकारें मुंह मोड़ रही हैं.शराब से लोगों की जिन्दगी से खेलने वाली सरकार अब हवा में है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा सत्ता का घमंड और अहंकार सभी मन्त्री और नेताओं में आ चुका है। अमीर धरती को बेच बेच कर जनता को गरीब और कंगाल बना दिया गया है. यही जनता भाजपा को सबक सिखाने चुनाव में मुंह और हाथ दोनों खोलेगी।
You May Also Like
डॉ. उज्वला का डोर टू डोर जनसंपर्क शहर वासियों का मिल रहा समर्थन.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on डॉ. उज्वला का डोर टू डोर जनसंपर्क शहर वासियों का मिल रहा समर्थन.
सीएम बघेल को अरविंद ने कहा हैप्पी बर्थडे टू यू, उपहार स्वरूप कांग्रेस की अगली सरकार बनाने किया वादा..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on सीएम बघेल को अरविंद ने कहा हैप्पी बर्थडे टू यू, उपहार स्वरूप कांग्रेस की अगली सरकार बनाने किया वादा..