बिलासपुर .धोखाधड़ी के आरोप मे पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहा शहर का एक चर्चित आरोपी बड़े आराम से फार्म हाउस में जन्म दिन का जश्न मनाता रहा और पुलिस को भनक तक नही लगी. आरोपी की कोटा रोड स्थित फार्म में शराब और कबाब के साथ दोपहर से लेकर रात तक पार्टी चलती रही.हिर्री थाने के रिकार्ड में जमीन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी बबला सिंह चाटापारा निवासी और उसके दो अन्य साथी के नाम धोखाधड़ी और गैरज़मानती धाराओं के तहत जुर्म दर्ज है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्य आरोपी बबला सिंह का जन्मदिन था जिसका जमकर जश्न उसके कोटा रोड स्थित नेवरा के फार्म हाउस मे मनाया गया.पार्टी मे महँगी शराब और मटन -मुर्गा की व्यवस्था की गयी थी.इसमे शहर के नामी लोगों को बुलाया गया था.सूत्रों की माने तो पार्टी मे करीब ढाई सौ लोगो के खाने पीने की व्यवस्था की गयी थी.मंगलवार की दोपहर से शुरू हुई पार्टी देर रात तक चलती रही जिसमें बबला सिंह मेहमानों की आवभगत मे लगा हुआ था.बताया जाता है की कुछ खास मेहमानों को फार्म हाउस तक लाने चार पहिया वाहन भी लगाये गये थे.इतना सब कुछ चलता रहा मगर पुलिस को इस जश्न की भनक तक नही लगी.हिर्री टीआई आर.के.पात्रे ने omg news को बताया कीएक कार शो रूम के मालिक की शिकायत पर बबला सिंह ,आशीश शर्मा और प्रिंस सलूजा के खिलाफ धारा 420और गैरज़मानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.इसमे बबला सिंह फरार है और अन्य दो के खिलाफ जाँच की जा रही है. मालूम हो की जमीन के दस्तावेज से छेड़छाड़ करने के आरोप मे बबला सिंह व उसके अन्य दो साथी के खिलाफ एक माह पूर्व जुर्म दर्ज किया था. इधर पुलिस की नजरों के सामने आरोपी खुले आम घूम कर जन्मदिन का जश्न मना रहा है उधर पुलिस बेखबर है.
You May Also Like
साइबर क्राइम के नए पैटर्न से बचना है तो इन बातों का रखें खास ख्याल, पढ़िए साइबर एक्सपर्ट नायक की टिप्स.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on साइबर क्राइम के नए पैटर्न से बचना है तो इन बातों का रखें खास ख्याल, पढ़िए साइबर एक्सपर्ट नायक की टिप्स.
रिकॉर्ड- 400 से अधिक संमस-वारंट की तामिली,170 से अधिक फरार वारंटी पुलिस की गिरफ्त में,
Ravi Shankar shukla
Comments Off on रिकॉर्ड- 400 से अधिक संमस-वारंट की तामिली,170 से अधिक फरार वारंटी पुलिस की गिरफ्त में,
तस्वीरें ऑपरेशन निजात: दो माह में एसपी सिंह व टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई,228 आरोपी को जेल,देखे आकंड़े.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on तस्वीरें ऑपरेशन निजात: दो माह में एसपी सिंह व टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई,228 आरोपी को जेल,देखे आकंड़े.