बिलासपुर.सीवरेज परियोजना ने शहर की जो दुर्गति की है वह बिलासपुर के इतिहास में सबसे बड़ा धोखा है। जनता के लगभग 420 करोड़ रुपए भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गये हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने कहा कि घटिया स्तर के पाइप को जो जगह जगह से क्रेक हो गये थे उसको जमीन मे डाला गया है. इससे पानी का ही निकास संभव नहीं है. जैसे सरकंडा में इन पाइपों से पानी घरों में घुसने लगेगा. श्री पांडे ने कहा कि इसलिये वहां के लोगों ने इसे बंद करवा दिया। बिलासपुर की सम्मानीय जनता के पैसों के साथ मन्त्री और उन्के नेताओं ने धोखा किया है.यह आने वाला वक़्त ही बतायेगा कि नेताजी ने शहर को कितना ठगा है। निगम के बस की बात नहीं है इतनी बड़ी योजना को सफल बना पाना। स्मार्ट सिटी का भी फण्ड ये सब मिलकर खा जायेंगे. शहर को कस्बे से भी बदतर बना देंगे। व्यापारी सोच वाले मन्त्री का जनता से कोई सरोकार नहीं है। पाइप कि गुणवत्ता और पाइप कि जमीन मे सेटिंग और पाइप मे क्रेक किसने चेक किये है। बस पैसा खा पी कर कार्य की खाना पूर्ति कर दी गई.ताकी कभी CBI जांच हो तो मन्त्री न फंस जाये, फंसे तो अधिकारी फंसे, जैसे भदोरा काण्ड में हुआ है.सबको पता है।
You May Also Like
अपडेट- उमेंद की मौत पर बीजेपी नेताओं ने सेकी राजनीतिक रोटी,सड़क पर शव रख देर रात तक किया चक्काजाम.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on अपडेट- उमेंद की मौत पर बीजेपी नेताओं ने सेकी राजनीतिक रोटी,सड़क पर शव रख देर रात तक किया चक्काजाम.
ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को सीएम बघेल ने दी सीख, कहा राष्ट्र और राज्य सर्वप्रथम होना चाहिए.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को सीएम बघेल ने दी सीख, कहा राष्ट्र और राज्य सर्वप्रथम होना चाहिए.