मुंगेली.एसपी ने सिंगल आर्डर निकाल कर जिले के दो थाना प्रभारियों की बदल दिया है।हाल ही में पुलिस लाइन से जरहागांव थाना प्रभारी बनाये गए निरीक्षक आशीष अरोरा को नगर कोतवाल का चार्ज दिया गया है वही कोतवाली का प्रभार देख रहे एसआई मनीष चंद नागर को जरहागांव का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।रविवार की दोपहर एसपी पारुल माथुर ने उक्त ट्रांसफर आदेश जारी किया है।बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से एसआई नागर की लंबी शिकायते जनप्रतिनिधियों द्वारा एसपी को मिल रही थी जिसके मदद्देनजर उनका तबादला देहात के थाने में किया गया है।
You May Also Like
अधिमान्यता समितियों में बिलासपुर से प्रतिनिधित्व बढ़ा, शुक्ला प्रदेश में और शर्मा संभागीय समिति में शामिल.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on अधिमान्यता समितियों में बिलासपुर से प्रतिनिधित्व बढ़ा, शुक्ला प्रदेश में और शर्मा संभागीय समिति में शामिल.
एसपी विजय अग्रवाल ने जशपुर का लिया चार्ज,थाना प्रभारियों को चेताया फरियादियों की करे सुनवाई..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on एसपी विजय अग्रवाल ने जशपुर का लिया चार्ज,थाना प्रभारियों को चेताया फरियादियों की करे सुनवाई..