उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 3 ओवरपास का किया शिलान्यास, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

रायपुर। राजधानी रायपुर के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज शहर के तीन प्रमुख स्थलों पर तीन नए ओवरपास का शिलान्यास किया। इन ओवरपास के निर्माण पर कुल 117 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसी तरह ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ पानी टंकी और दानवीर भामाशाह वार्ड, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपए की लागत से बने नए शाला भवन का भी भूमिपूजन किया गया।


उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इन ओवरपास का निर्माण राजधानी में बढ़ती जनसंख्या और यातायात के दबाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इन पुलों के बनने से न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि नागरिकों को समय की बचत और रोजमर्रा की यात्रा में सुविधा भी मिलेगी। यह क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों में से एक थी और आज हम इसे पूरा करने में सफल हुए हैं।” बता दें कि रिंग रोड क्रमांक-2 पर बनने वाले इन ओवरपास से शहर के व्यस्त मार्गों पर यातायात सुगम और सुरक्षित होगा। पुलों का विवरण इस प्रकार है:



  • जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास): 23 करोड़ 89 लाख 49 हजार रुपए
  • हीरापुर चौक: 49 करोड़ 40 लाख 10 हजार रुपए
  • सरोरा चौक (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास): 43 करोड़ 76 लाख 48 हजार रुपए

अरुण साव ने यह भी बताया कि पिछले चार महीनों में रायपुर नगर निगम को 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विकास कार्यों के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 20 महीनों में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, 700 से अधिक टेंडर जारी किए जा चुके हैं, और इस वर्ष सड़कों के कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हमारा संकल्प है – सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हमने यह संकल्प लेकर सरकार में कदम रखा है और इसे साकार करने में लगातार काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ का यह रजत जयंती वर्ष है और हम इसे विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक मील का पत्थर बनाएंगे।”


राष्ट्रीय विकास और प्रधानमंत्री की सोच

अरुण साव ने GST सुधारों के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ नागरिकों को GST सुधारों का लाभ मिलेगा और प्रधानमंत्री भारत को विकसित बनाने के लिए सुसंगठित कार्ययोजना के तहत लगातार प्रयास कर रहे हैं। अंत में उन्होंने राजधानीवासियों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ विकास करना नहीं बल्कि हर नागरिक की रोजमर्रा की जिंदगी में सुधार लाना है।





You May Also Like

error: Content is protected !!