वीडियो-महापौर एजाज़ ढेबर के निर्देशन में नगर निगम ने सम्हाली सफाई एवं पेयजल व्यवस्था की पूरी कमान.

रायपुर. महापौर एजाज़ ढेबर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन स्थल साइंस कॉलेज मैदान सहित पूरे शहर की सफाई व्यवस्था की कमान सम्हाल रखी है। इस पूरे परिसर में 24 घंटे सफाई, पेयजल सहित सभी आवश्यक प्रबंधों की जिम्मेदारी के लिए कमिश्नर प्रभात मलिक के निर्देश में अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू एवं सुनील चंद्रवंशी के साथ जोन कमिश्नर्स एवं जोनल हेल्थ ऑफिसर्स को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

राज्योत्सव समारोह आयोजन स्थल विज्ञान महाविद्यालय में रायपुर नगर निगम द्वारा महिला एवं पुरुष प्रसाधन कक्ष तैयार किए गए हैं। इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था हेतु पृथक से स्थल निर्धारित कर पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था की गई हैं। कमिश्नर प्रभात मलिक के निर्देश पर सफाई अमले को आयोजन स्थल पर नियुक्त किया गया है, जो विभिन्न पालियों में 24 घंटे अपनी सेवा देंगे। स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही के साथ सुपरवाइजर एवं सफाई मित्रों का दल यहां अलग-अलग पालियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जी.ई. रोड सहित राजधानी के मुख्य मार्गों की मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से की जा रही है। इस कार्य के लिए निगम का पृथक अमला रात्रि में भी अपनी निरंतर सेवा दे रहे हैं, जिससे पूरे मार्ग को भी साफ-सुथरा रखा जा सके। राज्योत्सव में देश-विदेश के कलाकार भी भाग ले रहे हैं, जिनके लिए आवश्यक जरूरी सेवाएं सुलभ कराने का कार्य भी नगर निगम के जोन कमिश्नर और उनके अधीनस्थ टीम कर रही है।

You May Also Like