UGC NET: नेट परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते हो सकता है जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

UGC NET:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा (नेट एग्जाम) का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस मही(UGC NET EXAM)  ने हुई नेट परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट सीबीएसई यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट सब्सेनेट.णिच.इन पर जाकर चेक कर पाएंगे. सीबीएसईUG नेट का रिजल्ट सामान्य तौर पर परीक्षा के ३ महीने बाद जारी करता है लेकिन इस बार रिजल्ट एक महीने के भीतर ही जारी कर दिया जाएगा.UG नेट की परीक्षा ८ जुलाई को ८४ विषयों के लिए देश भर के ९१ शहरों में आयोजित हुई थी. इस बार अभ्यर्थियों को ३ पेपर की जगह २ पेपर ही देने पड़े थे.UG नेट जुलाई परीक्षा के लिए ११ लाख ४८ हजार २३५ उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ये परीक्षा २ हजार ८२ केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नेट की अगली परीक्षा इस साल दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी. अब से नेट की परीक्षा सीबीएससी की जगह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (णता) आयोजित कराएगी. णता द्वारा आयोजित की जाने वाली यह पहली परीक्षा होगी.ुगक नेट आंसर के २०१८: जारी हुई नेट परीक्षा की आंसर की जानिए कब जारी होगा रिजल्टुगक नेट दिसंबर २०१८: शेड्यूलयूजीसी नेट की दिसंबर में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन होगी.आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार १ सितंबर से ३० सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे.परीक्षा: नेट परीक्षा २ दिसंबर से १६ दिसंबर के बीच आयोजित होगी.रिजल्ट: नेट परीक्षा का रिजल्ट जनवरी २०१९ के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा.०टिप्पणियांसबि क्लर्क रिजल्ट २०१८: क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी ऐसे करें चेकोगक नेट रिजल्ट २०१८ ऐसे कर पाएंगे चेकस्टेप १: उम्मीदवार सीबीएसई यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ववव.सब्सेनेट.णिच.इन पर जाएं.स्टेप २: वेबसाइट के होमपेज पर ुगक नेट जुलाई रिजल्ट २०१८ के लिंक पर क्लिक करें.स्टेप ३: नया पेज खुलेगा यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.स्टेप ४: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा आप इसे डाउनलोड या इसका प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
UGC NET Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार सीबीएसई यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर UGC NET July Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, आप इसे डाउनलोड या इसका प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

You May Also Like