त्योहारी सीजन में बॉम्बे मार्केट में भीषण हादसा, आधी रात को आग लगने से 8 दुकानें जलकर खाक

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. दिवाली पर्व और जीएसटी 2.0 के बाद बाजार में आई रौनक के बीच शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट के व्यापारियों की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. 4 बड़ी और कई छोटी दुकानों में भीषण आग लगी, जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.



सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि आग इतनी भीषण थी कि सुबह तक भी उसे पूरी तरह बुझाने का काम जारी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है. शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट स्थित चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी और बॉम्बे शू हाउस में अचानक आग भड़क उठी. देखते ही देखते लपटों ने आसपास की तीन से चार छोटी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें जूते-चप्पल, चूड़ी और प्लास्टिक की दुकानें शामिल थीं.

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. साथ ही हादसे से हुए नुकसान का सटीक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है. छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, न्यूको सीमेंट, केसके और पीआईएल की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रातभर मौके पर आग बुझाने में जुटी रहीं. सुबह तक भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था.





You May Also Like

error: Content is protected !!